न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (NZ vs ENG) खेलने में व्यस्त है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के नाम रहा, लेकिन साथ ही दिग्गज खिलाड़ी जो रूट का भी खास योगदान रहा, जो इस मैच में दूसरे दिन 153 रन बनाकर नाबाद लौटे। रूट काफी समय से कुछ खास फॉर्म में नहीं दिख रहे थे, लेकिन यहां उन्होंने अपनी लय हासिल करते हे कमाल की पारी खेली।
इंग्लैंड की टीम पहले दिन 21 के स्कोर तक 3 विकेट खो चुकी थी, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 302 रनों की मैराथन साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 432 के स्कोर पर घोषित कर दी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 138 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।
मैच के दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी करने वाले रूट इस मैच में लंबे समय बात अच्छी पारी खेल काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ी बात कही और हैरी ब्रूक की भी तारीफ की। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक रुट ने कहा,
मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मेरा इस ग्रुप के लिए कुछ बकाया था। मुझे मजबूत योगदान दिए हुए कुछ समय हो गया था। इतनी बड़ी साझेदारी का हिस्सा बनना वास्तव में सुखद है और मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह थी कि मेरे पास हैरी ब्रूक के काम को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह थी।
हैरी ब्रूक गेंदबाजों पर बना देते हैं दबाव - जो रुट
जो रूट ने हैरी ब्रूक की पारी को लेकर आगे कहा,
उसे इस समय खेलते हुए देखना खुशी की बात है। उन्होंने निश्चित रूप से मेरे जीवन को बहुत आसान बना दिया, जिस तरह से वह हमारे पक्ष में लय हासिल करने में कामयाब रहे और लगातार गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। मुझे लगा कि हमारे बीच वास्तव में अच्छी समझ है, हमने क्रीज पर उतरकर आउट होने के कुछ तरीकों को नकार दिया। हमने अच्छी तरह खेला और उनके लिए एक लेंथ पर गेंदबाजी करना मुश्किल कर दिया।