Joe Root Big Milestone Against India: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम की पहले बल्लेबाजी आई है। मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन के दौरान 34 रन के आंकड़े को पार करते ही जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, रूट अब भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे 4000 हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के आगाज से पहले रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर थे। उन्होंने दो रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज (3968 रन) स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर कब्जा जमा लिया। वहीं, रूट ने 34 रन बनाकर 4 हजार रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। इस तरह रूट रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बाद चौथे ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
रूट ने ये उपलब्धि अपने 65वें मैच में हासिल की है। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला मैच 2012 में खेला था और अब 65 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान रूट ने 51 से ऊपर की औसत से 4001* रन बनाए हैं। इसमें 13 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 89 मुकाबलों में 4795 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. 4795 - रिकी पोंटिंग
2. 4563 - महेला जयवर्धने
3. 4287 - कुमार सनागक्कारा
4. 4001* - जो रूट
5. 3968 - स्टीवन स्मिथ
गौरतलब हो कि रूट की गिनती इंग्लैंड के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में होती है। टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी रूट का दबदबा देखने को मिलता है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 7126 रन बनाए हैं।
फिफ्टी पूरी करते ही रूट ने किया एक और बड़ा कारनामा
लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। यह उनकी 67वीं टेस्ट फिफ्टी है। इस अर्धशतक की मदद से रूट ने भारत के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।