Funny Memes as Joe Root Getting Close to Break Sachin Tendulkar Record: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें जो रूट जमकर जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने मैच में शतक जड़ दिया है और उसकी मदद से रिकॉर्ड्स को तोड़ते चले जा रहे हैं। रूट अब टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 13378 रन बनाए हैं।रूट से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं। रूट ने पिछले 5 सालों में जिस तरह से टेस्ट में अपनी बादशाहत कायम की है, उसे देखकर तो यही लग रहा कि शायद वो आने वाले कुछ सालों के अंदर तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। रूट के सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड के करीब पहुंचने पर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।जो रूट के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के पास पहुंचने के बाद सामने आए मजेदार Memes View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post(रूट पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। अब सचिन तेंदुलकर:) View this post on Instagram Instagram Postसचिन तेंदुलकर को पछाड़ना रूट के लिए नहीं है आसानइस बात में कोई शक नहीं है कि रूट पिछले कुछ सालों से टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाते चले जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके लिए तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी मुश्किल है। रूट को तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी करीब 2500 रन और बनाने होंगे। हालांकि, रूट के पास इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का पूरा मौका है। वो अभी सिर्फ 34 साल के हैं और कम से कम 3 साल और इस फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं।इंग्लैंड की लीड 100 रन के पारवहीं, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की लीड 100 रनों के पार हो गई है। भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए जो भी रणनीति बना रहे हैं, वो काम नहीं कर रही। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम किसी घरेलू टीम के गेंदबाजों का सामना कर रही है।