ओवल टेस्ट में जो रूट की जबरदस्त पारी, शतक लगाकर बने इन 5 महारिकॉर्ड के मालिक 

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

5 Records Joe Root made during oval Test Century: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ओवल टेस्ट के चौथे दिन दिखाया कि वह इंग्लैंड के लिए क्यों वेरी-वेरी स्पेशल प्लेयर हैं। इस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने के लिए पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा कर रही है। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला है और मेहमानों ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 339/6 का स्कोर बना लिया था। इस टोटल में रूट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दूसरी इनिंग में 105 रन की अहम पारी खेली।

Ad

रूट का ये मौजूदा सीरीज में तीसरा शतक रहा और उन्होंने इस पारी के दौरान कई धांसू रिकॉर्ड तबाह कर दिए। इस आर्टिकल में हम उन 5 महारिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जिन्हें जो रूट ने शतक के दौरान अपने नाम किए।

5. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने

टेस्ट फॉर्मेट में ये जो रूट के बल्ले से निकला 39वां शतक रहा। अब दाएं हाथ का ये बल्लेबाज टेस्ट में शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गया है। रूट ने कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है। उनके नाम 38 शतक हैं।

Ad

4. घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

34 वर्षीय जो रूट अब घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड में ये रूट के बल्ले निकला 24वां रहा। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से महेला जयवर्धने, रिकी पोटिंग और जैक्स कैलिस के नाम दर्ज था। इन तीनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने घर में 23-23 शतक लगाए हैं।

3. WTC में 6 हजार रन कर लिए पूरे

अपनी इस शतकीय पारी की मदद से रूट ने चैंपियनशिप में 6000 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया। रूट पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने WTC में 6 हजार रन बनाए हैं। रूट की इस उपलब्धि के दूसरा कोई बल्लेबाज आसपास भी नहीं है।

2. किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बने

भारत के खिलाफ ये रूट के बल्ले से निकला 13वां शतक रहा। इस तरह रूट संयुक्त रूप से दूसरे ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर डॉन ब्रैडमैन हैं, उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 19 शतक लगाए हैं।

1. भारत के खिलाफ 3 बार टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

इस शतकीय पारी की मदद से रूट ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 500 रनों के आंकड़े को भी पार किया। ये तीसरा मौका है, जब उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाए हैं। उनसे पहले कोई खिलाड़ी भारत के खिलाफ ये कारनामा नहीं कर पाया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications