इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ होने में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के रोल की काफी तारीफ की है। रूट के मुताबिक इंजरी के बावजूद स्टोक्स ने बहादुरी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
बेन स्टोक्स सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी करते समय इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि बल्लेबाजी के लिए वो जरूर मैदान में आए और पहली पारी में 66 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए।
बेन स्टोक्स ने मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की - जो रूट
जो रूट के मुताबिक बेन स्टोक्स के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस से अन्य खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा,
जब बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए तो ऐसा लगा कि वो एक बार फिर से अपना ध्यान पूरी तरह से लगा रहे हैं। उनकी आंखों में वो चमक थी और काफी ध्यान से वो खेल रहे थे। इंजरी की वजह से वो ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए और दूसरे गेंदबाजों को वो जिम्मेदारी उठानी पड़ी। उनका परफॉर्मेंस बल्ले से काबिलेतारीफ रहा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेला गया चौथा एशेज टेस्ट मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया है। खेल के आखिरी कुछ पलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए थे लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर पाए और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित कर दी थी और जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 294 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 265 रनों पर डिक्लेयर कर 388 रनों का टार्गेट इंग्लैंड के सामने रखा। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 9 विकेट खोकर 270 रन बनाए और मैच ड्रॉ करा लिया।