Joe Root Needs 1 Run For 37th Test Hundred: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड के नाम टॉस रहा और टीम ने पहले दिन का खेल 83 ओवर में 251/4 का स्कोर बनाकर खत्म किया। इंग्लैंड के ओपनर्स ने पहले घंटे भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों को विकेट तरसाया लेकिन फिर नितीश रेड्डी के आगे सरेंडर हो गए।
रेड्डी ने अपने ओवर में सबसे पहले बेन डकेट (23) को आउट किया और फिर जैक क्रॉली (18) को भी चलता कर दिया। ओली पोप ने कुछ देर जो रूट (99*) का साथ निभाया लेकिन फिर वह भी चाय के बाद 44 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हैरी ब्रूक (11) को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। यहां से रूट और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (39*) ने अपनी टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।
पहले दिन के आखिरी समय में इंग्लिश फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें जो रूट का शतक देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रूट 99 रन बनाकर नाबाद लौटे और अब उन्हें दूसरे दिन के खेल का इंतजार होगा। पूर्व इंग्लिश कप्तान को अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 1 रन बनाना है। ऐसे में उनके पास लॉर्ड्स टेस्ट को खास बनाने का मौका है।
स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ से निकल जाएंगे आगे
जो रूट अगर दूसरे दिन शतक बनाने में कामयाब हो गए तो यह उनके टेस्ट करियर का 37वां शतक होगा। इस तरह वह टेस्ट में सबसे ज्यादा हंड्रेड बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। इन दोनों के नाम भी 36-36 शतक दर्ज हैं। ऐसे में रूट के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। रूट ने अभी तक 156 टेस्ट खेले हैं और 284 पारियों में 51.01 की औसत से 13214 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 36 शतक और 67 अर्धशतक दर्ज हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 51
जैक कैलिस - 45
रिकी पोंटिंग - 41
कुमार संगकारा - 38
स्टीव स्मिथ - 36
राहुल द्रविड़ - 36
जो रूट - 36