"बच्‍चे आपके जैसा खेलना चाहते हैं", जो रूट ने बेन स्‍टोक्‍स के लिए भावुक बयान दिया

जो रूट ने बेन स्‍टोक्‍स की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की
जो रूट ने बेन स्‍टोक्‍स की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट (Joe Root) ने स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) के बारे में भावुक बयान दिया, जिन्‍होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लिया। ड्रेसिंग रूम में रूट ने 31 साल के स्‍टोक्‍स की तारीफ करते हुए कहा कि वो ऐसे हैं, जिन्‍होंने 'देश पर कब्‍जा किया' और साथ ही कहा कि बच्‍चे उनके जैसे बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करना चाहते हैं।

2019 वर्ल्‍ड कप के हीरो बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट जगत को तब हैरान कर दिया जब उन्‍होंने वनडे प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की। ऑलराउंडर ने कहा कि उन्‍होंने व्‍यस्‍त क्रिकेट कार्यक्रम के रहते यह फैसला लिया और स्‍वीकार किया कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।

इंग्‍लैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रूट ने स्‍टोक्‍स की उपलब्धियों की तारीफ की और पूर्व कप्‍तान इस दौरान भावुक नजर आए।

रूट ने कहा, 'निश्चित ही आपके द्वारा काफी भावुकता फैली है। इस पल एक दोस्‍त के नाते मेरे मन में बहुत चीजें चल रही हैं। आपने मैदान पर कुछ चीजें हासिल की हैं, वो शानदार है, चाहे विश्‍व कप फाइनल हो या फिर अन्‍य चीजें जो आपने की हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह याद करना महत्‍वपूर्ण है कि कुछ चीजें आपने जो की हैं, उसने देश पर कब्‍जा किया है। वो खेल में उन लोगों को लेकर आए, जिन्‍होंने पहले कभी इसे देखा नहीं था।'

रूट ने आगे कहा, 'टीम का हिस्सा रहे हैं और एक ऐसी टीम का बड़ा हिस्सा व लीडर रहे जिसने दुनिया भर के बहुत से लोगों के प्रारूप में सफेद गेंद वाले क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल दिया है। बच्‍चे भी अब आपके जैसे बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करना चाहते हैं क्‍योंकि आपने इंग्‍लैंड की जर्सी में ये सब किया है। यह सब ऐसी चीजें हैं कि जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो कहेंगे कि वाह, मैंने इतना सब हासिल किया।'

अपने भाषण के आखिर में रूट ने कहा, 'मेरे अपने व इस पूरी टीम के दृष्टिकोण से देखें तो काफी मजेदार सफर रहा। शानदार यात्रा रही। आपने जो हासिल किया, हमें उस पर गर्व है। आप एक शानदार खिलाड़ी और दोस्‍त हैं।'

अंत में जो रूट ने सम्‍मान में बेन स्‍टोक्‍स को शैंपेन की बोतल दी और दोनों खिलाड़‍ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now