Players Who Faced Most Balls in Test Cricket: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन जो रूट के नाम रहा, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी इस पारी के बलबूते इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे। रूट ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और एलन बॉर्डर जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री ले ली है। इस आर्टिकल में हम उन 7 बल्लेबाज के बारे में जानेंगे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेली हैं।
इन 7 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया है
7. जो रूट
मौजूदा समय में लॉर्ड्स में हो रहा मैच रूट के टेस्ट करियर का 156वां मैच है। वह अब तक 23007* गेंदें खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 57 से ऊपर की औसत से 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं।
6. एलिस्टेयर कुक
सर एलिस्टेयर कुक इस लिस्ट में छठे पायदान पर मौजूद हैं, जो इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने 161 टेस्ट मैचों के करियर में 26562 गेंदें खेली हैं।
5. एलन बॉर्डर
एलन बॉर्डर का टेस्ट करियर 16 साल लंबा रहा। उन्होंने 156 मैचों में 41.09 की औसत से 11174 रन बनाए हैं। इस दौरान बॉर्डर ने 27002 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने 27 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं।
4. शिवनारायण चंद्रपॉल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं। चंद्रपॉल के टेस्ट करियर की शुरुआत 1994 में हुई थी। उन्होंने 27395 गेंदों का सामना करते हुए 11867 रन बनाए हैं।
3. जैक्स कैलिस
विश्व के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक जैक्स केलिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कैलिस भी इन लिस्ट में मौजूद बाकी बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने थे। उन्होंने 166 मुकाबलों के करियर में 28903 गेंदें खेली हैं। \
2. सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का इस लिस्ट में दूसरा नंबर है। तेंदुलकर ने अपने 200 मुकाबलों के टेस्ट करियर में 29437 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 51 शतकों की मदद से 15921 रन बनाए।
1. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में पहले नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार से अधिक गेंदें खेलने वाले द्रविड़ दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 31258 गेंदों का सामना किया है।