Top 5 Batters with Most 50-plus Scores in Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट वर्तमान में भारत के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करते चले जा रहे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है। रूट फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर क्रीज कायम है। इस पारी की मदद से रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस को एक साथ पछाड़ा है।इस आर्टिकल हम हम उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।5. राहुल द्रविड़भारत के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी राहुल द्रविड़ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर काबिज हैं। द्रविड़ को फैंस आज भी दीवार के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मुकाबले खेले और 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। इस दौरान द्रविड़ 99 बार 50 प्लस स्कोर बनाने में कामयाब रहे।4. रिकी पोंटिंगविश्व के जब भी सबसे प्रमुख टेस्ट बल्लेबाजों की बात होती है, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बात होना लाजमी है। दाएं हाथ के इस पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने 168 टेस्ट मैचों के करियर में 103 फिफ्टी प्लस स्कोर्स की मदद से 13378 रन बनाए।3. जैक्स कैलिसदक्षिण अफ्रीका के पूर्व प्लेयर जैक्स कैलिस एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो गेंद और बल्ले दोनों के जरिए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का काम करते थे। कैलिस का टेस्ट करियर 166 मैचों का रहा। इस दौरान उन्होंने 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए। कैलिस ने टेस्ट में 103 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।2. जो रूटरूट अब टेस्ट में सबसे अधिक बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा करने के लिए 286 पारियां ली हैं। रूट के नाम अब 104 फिफ्टी प्लस स्कोर्स हैं। वहीं, दाएं हाथ का ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है।1. सचिन तेंदुलकरटेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों के करियर में 119 बार ये कारनामा करके दिखाया। तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट में 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल हैं।