Joe Root Records, ENG vs WI 2nd test: इंग्लैंड (England Cricket Team) और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 385 रन का टारगेट रखा है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट शानदार लय में नजर आए और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 178 गेंदों में 122 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए।
ये है वो 3 रिकॉर्ड जिन्हें जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान बनाए
1. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
जो रूट अब इंग्लैंड की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रूट का छठा शतक रहा। रूट के अलावा कॉलिन काॅउड्रे, एलन लैम्ब, एंड्रयू स्ट्रॉस और एलेस्टेयर कुक ने भी विंडीज के खिलाफ 6-6 शतक लगाए।
2. ट्रेंट ब्रिज मैदान पर सबसे ज्यादा शतक
ट्रेंट ब्रिज पर टेस्ट फॉर्मट में ये जो रूट के बल्ले से निकला पांचवां शतक है। रूट अब ट्रेंट ब्रिज में सबसे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनके अलावा माइक अथर्टन और डेनिस कॉम्पटन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 5-5 शतक जड़े।
3. तीसरे स्थान पर लगाया सबसे तेज 32वां शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 32 शतक लगाने के लिए 260 पारियां खेलीं। अब रूट सबसे कम पारियों में 32 शतक ठोकने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ हैं। कुक ने 32 शतक पूरे करने के लिए 273 पारियां खेलीं। वहीं, भारतीय लीजेंड राहुल द्रविड़ ने इस उपलब्धि को अपनी 262वीं पारी में हासिल किया था। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (251 पारियां) और श्रीलंका 235 (पारियां) के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड जरूर तोडा दिया है।