Paarl Royals Sign Joe Root: SA20 लीग के तीसरे सीजन का आयोजन 2025 में होगा। आगामी सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। इस बात की जानकरी फ्रेंचाइजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज़ के जरिए फैंस के साथ शेयर की।
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं जो रूट
गौरतलब हो कि पार्ल रॉयल्स और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के मलिकाना हक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के पास हैं। रूट आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अनुभवी बल्लेबाज मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो कि ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। रूट के आने से रॉयल्स के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाजों को इंग्लैंड के दिग्गज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने फ्रेंचाइजी द्वारा रूट को साइन किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हम सभी जानते हैं कि जो रूट कितने शानदार खिलाड़ी हैं और रॉयल्स में दोबारा उनकी वापसी से ख़ुशी हो रही है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में जिन भी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, उन सभी में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके साथ वह अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग विशेषताओं के साथ एक मूल्यवान ऑलराउंडर भी साबित हुए हैं। जैसा कि हमने आईपीएल 2023 के दौरान देखा और पिछले कुछ वर्षों में भी देखा है, वह एक बेहतरीन टीम मैन भी हैं और अपने साथियों को मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह सपोर्ट करने में विश्वास रखते हैं। हम 2025 में एक सफल SA20 सीज़न की दिशा में प्रयास करने के लिए उनकी विशेषज्ञता, उनके व्यक्तित्व, उनके दिमाग और मैदान पर उनके प्रदर्शन का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं।
जो रूट का टी20 करियर
33 वर्षीय इंग्लिश खिलाड़ी ने अब तक अपने टी20 करियर में 105 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 2432 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.59 का रहा है और 14 अर्धशतक उनके अल्ले से निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी में रूट 14 विकेट भी झटक चुके हैं।