इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट टी20 क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जो रूट ने पहले तो गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाया और उसके बाद बैटिंग में भी ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
टी20 ब्लास्ट में गुरुवार को लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला गया। लंकाशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने लंकाशायर के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 43 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। लंकाशायर ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जो रूट ने यॉर्कशायर की तरफ से शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो वहां पर भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जो रूट ने सिर्फ 39 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी टीम 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन आईपीएल जीतना काफी मुश्किल होगा - सुनील गावस्कर
जो रूट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी जबरदस्त गेंदबाजी
जो रूट की बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न हुए तीसरे वनडे में भी देखने को मिला था। रूट ने उस मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की थी और 46 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्होंने डेविड वॉर्नर जैसे प्लेयर को बोल्ड कर दिया था।
जो रूट इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा नहीं होते हैं। उन्हें केवल वनडे और टेस्ट टीम में ही जगह मिलती है। हालांकि अपनी इस पारी से उन्होंने बता दिया है कि उनके अंदर टी20 में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दमखम है। अगर उनका प्रदर्शन टी20 ब्लास्ट में अच्छा रहा तो शायद आगे उन्हें इंग्लैंड की टी20 टीम या फिर आईपीएल में जगह मिल जाए। इसके अलावा वो गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान देते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 टीमें जो इस आईपीएल सीजन नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगी