जो रूट बनेंगे भारतीय गेंदबाजों का काल! मैनचेस्टर में है जबरदस्त टेस्ट रिकॉर्ड; आंकड़े बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की टेंशन

England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Four - Source: Getty
मैनचेस्टर में बल्लेबाजी के दौरान जो रूट

Joe Root Batting Record Manchester in Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। दौरे की शुरुआत में ही भारत को हेडिंग्ले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद एजबेस्टन में शुभमन गिल की सेना ने जीत का परचम लहराया। हालांकि, फिर लॉर्ड्स में कई सत्र आगे रहने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार झेलनी पड़ी। अब भारत के सामने वापसी की चुनौती है और इसके लिए चौथा टेस्ट जीतना होगा। हालांकि, टीम इंडिया की राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि सामने बड़ी चुनौती इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट सभी थो सकते हैं, जिनका इस वेन्यू पर बेहतरीन रिकॉर्ड है।

Ad

मैनचेस्टर में 1000 रनों के आंकड़े से 22 रन दूर जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होना है। इंग्लैंड का प्रयास जीत के साथ अपनी बढ़त को मजबूत करने का होगा, जबकि भारतीय टीम सीरीज में एक बार फिर बराबरी करना चाहेगी। इस मैच में भी इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में सबसे अहम जो रूट होंगे, जिन्होंने मौजूदा सीरीज में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आ चुका है। रूट का इरादा अब चौथे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा और उनके आंकड़े भी ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर बेहतरीन हैं।

इस वेन्यू पर जो रूट ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 19 पारियों में उन्होंने 978 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट का बल्लेबाजी औसत 65.20 का रहा है। इस मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाज ने एक शतक और सात अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन है। ऐसे में रुट के आंकड़े निश्चित तौर पर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं।

Ad

मैनचेस्टर में भारत को अब तक नहीं मिली है एक भी टेस्ट जीत

अगर मैनचेस्टर में भारतीय टीम के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाले तो वो काफी खराब है। यहां पर टीम इंडिया ने अभी तक 9 टेस्ट खेले हैं लेकिन इस दौरान उसे एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई है, वहीं 4 बार हार झेलनी पड़ी है। भारत यहां 11 साल बाद खेलने उतरेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications