जो रूट भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

Nitesh
जो रूट
जो रूट

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक जो रूट इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

डेली मेल की खबर के मुताबिक जो रूट को टेस्ट सीरीज के बाद आराम दिया जा सकता है। रूट को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में अभी रोटेशन पॉलिसी अपनाई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बायो-बबल में होने वाली परेशानियों को देखते हुए टी20 और वनडे की टीम लगभग एक जैसी रह सकती है। चुंकि रूट टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से वो वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम लिया वापस

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं

जो रूट टेस्ट मैचों में इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने एशियन कंडीशंस में लगातार तीन शतक लगाए जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक लगाए थे। इसके बाद भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया था।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा जो डे-नाईट होगा।

जो रूट भले ही इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा ना हों लेकिन वनडे में वो अहम भूमिका निभाते हैं। रूट अगर वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो निश्चित तौर पर टीम को उनकी कमी खलेगी।

ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में अभी तक सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी

Quick Links