जोफ्रा आर्चर को तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ने की अनुमति मिल गई है। दूसरी बार कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर के टीम से जुड़ने के बारे में बताया। जोफ्रा आर्चर को बायो सिक्योर्ड माहौल का प्रोटोकॉल तोड़ने पर दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
पहले टेस्ट मैच के बाद जोफ्रा आर्चर बायो सिक्योर्ड प्रोटोकॉल तोड़कर अपने घर गए थे। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन पर कार्रवाई करते हुए पांच दिन के आइसोलेशन में भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: दुनिया के 3 सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
जोफ्रा आर्चर पर लगा था जुर्माना
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति के सामने पेश होने पर जोफ्रा आर्चर पर जुर्माना लगाया गया था। उन पर करीबन 14 लाख रूपये का फाइन लगा था। दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर जोफ्रा आर्चर ने कहा कि मेरी गलती पर मैं दुखी हूँ, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। अनुशासनात्मक समिति ने जोफ्रा आर्चर को एक लिखित चेतावनी भी दी।
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। मैनचेस्टर में तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच निर्णायक टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने के अलावा दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग इस बार ख़ासा प्रभावित नहीं कर पाया। जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेहतरीन कार्य किया। उनका साथ क्रिस वोक्स ने दिया। निर्णायक टेस्ट में विंडीज पर ज्यादा दबाव होगा क्योंकि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन जीत हासिल की है।