इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर डालने वाले जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एंडरसन का मानना है कि जिस तरह उन्होंने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया और सफल रहे हैं, उसी तरह वो टेस्ट मैचों में भी सफलता हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि 2019 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला टाई होने के बाद जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड के लिए सुपर ओवर करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उन्हें 16 रनों का बचाव करना था। उन्होंने न्यूजीलैंड को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई।
एंडरसन ने कहा कि अगर कोई युवा खिलाड़ी टीम में खेलने का प्रयास करता है तो उसकी मदद करनी चाहिए और उसे उसके तरीके से खेलने की अनुमति देनी चाहिए।
एंडरसन ने कहा कि जोफ्रा ने बताया कि उन्होंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने दुनिया भर में काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है। उन्होंने दबाव वाली परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेला है और शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका अनुभव बहुत अच्छा है। फिर भी मुझे लगता है कि एक युवा खिलाड़ी का इस तरह के दबाव में शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप फाइनल में पहुंचना अद्भुत था। मैं बस यही चाहता हूं कि उसे आगे शानदार भविष्य मिले।
बता दें कि एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अब तक सबसे अधिक विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 148 टेस्ट मैचों में अपने देश के लिए 575 विकट चटकाए हैं। 1 अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरू हो रही है। हालांकि जेम्स एंडरसन काउंटी मैच खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे और देखना ये है कि वो एशेज के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।