जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो कई महीने से लगातार क्रिकेट से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट मिस किए। आर्चर ने 2021 से ही इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है और एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप का भी वो हिस्सा नहीं थे। आगामी होम सीजन में भी वो नहीं खेल पाएंगे।
जोफ्रा आर्चर की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो कई महीने से लगातार क्रिकेट से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट मिस किए। आर्चर ने 2021 से ही इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है और एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप का भी वो हिस्सा नहीं थे। आगामी होम सीजन में भी वो नहीं खेल पाएंगे। जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया था। आर्चर के चोटिल होने का आलम यह है कि उनकी एक चोट ठीक होते ही उन्हें किसी दूसरे चोट की समस्या हो जा रही है।
जोफ्रा आर्चर जनवरी में करेंगे मैदान में वापसी - रिपोर्ट
हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आर्चर जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज से वापसी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अब उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू भी कर दी है।
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत हुई थी। पहले उन्हें बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ और उसके बाद एल्बो में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे लेकिन उसमें खेलेंगे नहीं। वो साउथ अफ्रीका सीरीज में खेल सकते हैं। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 27 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।