इंग्लैंड (England)) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने शुक्रवार को अपने एल्बो की सर्जरी कराई। उन्हें ससेक्स के लिए काउंटी मैच में गेंदबाजी करते हुए पीठ में दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस साल यह आर्चर की दूसरी सर्जरी थी। इससे पहले भी हाथ में कांच की वजह से वह सर्जरी से गुजर चुके हैं।
सर्जरी के बाद आर्चर को इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमों के साथ कड़े रिहैब से गुजरना होगा। डॉक्टरों की टीम उनके ऊपर निगरानी रखेगी। मेडिकल सलाहकार टीम उनकी स्थिति को तकरीबन चार सप्ताह तक मोनिटर करेगी। इसके बाद ही उनकी मैदान पर वापसी को लेकर निर्देश जारी किये जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आर्चर की चोट को लेकर वेबसाईट पर यह अपडेट जारी की है।
जोफ्रा आर्चर चोट के साथ खेले थे
भारत दौरे पर जोफ्रा आर्चर चोट के साथ ही खेल रहे थे। घर में मछली का टैंक साफ करते समय उनके हाथ में कांच चला गया था। इसके बाद उस समय उपचार के बाद वह भारत में खेलने के लिए आ गए। भारत दौरे के बाद वह इंग्लैंड गए और सर्जरी कर उनके हाथ से कांच बाहर निकाला गया। आर्चर आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे।
ससेक्स के लिए आर्चर खेलते हुए ठीक दिख रहे थे लेकिन बाद में अचानक दर्द महसूस होने पर मेडिकल टीम द्वारा रिव्यू किये जाने पर उनकी चोट के बारे में जानकारी मिली और फिर उन्हें सर्जरी की सलाह मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से तो वह बाहर हो गए हैं लेकिन अगस्त में भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी है। ऐसे में उनकी फिटनेस कब तक हासिल होती है, यह आने वाला समय ही बता पाएगा। फ़िलहाल अपडेट यही है कि आर्चर दूसरी बार सर्जरी करवा चुके हैं।