जोफ्रा आर्चर ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England Nets Session
जोफ्रा आर्चर लंबे समय से बाहर चल रहे थे

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। वो काफी समय से इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उन्होंने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि इतने समय के बाद मैदान में वापस आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।

जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 20 मार्च 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। इसके बाद जुलाई 2021 में तेज गेंदबाज ने ससेक्‍स के लिए केंट के खिलाफ मैच खेलकर प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन एक बार फिर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे।

जोफ्रा आर्चर को पहले कोहनी की चोट में समय लगा जिसके लिए उनकी सर्जरी हुई और उसके बाद पीठ में फ्रैक्चर होने की वजह से वह कई महीनों के लिए बाहर हो गए। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

मैदान में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है - जोफ्रा आर्चर

अब करीब 18 महीने के बाद जोफ्रा आर्चर ने मैदान में वापसी की है। अबुधाबी में एक मुकाबले के दौरान ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा,

पिछले 18 महीने में ये पहला मौका है जब मैं अंपायरों के इतने करीब हूं। टीम में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। मुझे इस वक्त दर्द हो रहा लेकिन इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है। मुझे इस दर्द में मजा आ रहा है और कोई दिक्कत नहीं है।

आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाए हैं और अब वो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहेंगे।

Quick Links