इंग्लैंड (England Cricket team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के दौरे पर वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी तय मानी जा रही है। लंबे समय से फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए वापसी करने से पहले खुद बताया कि वो 80 प्रतिशत फिट हैं।
जोफ्रा आर्चर ने लक्ष्य बनाया है कि करीब दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल को जिस फॉर्म में वो छोड़कर गए थे, दोबारा वहीं से लय पकड़ें। इस साल इंग्लैंड के कार्यक्रम को देखते हुए आर्चर के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।
ब्लोएमफोंटीन में सीरीज के पहले मैच से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि यह साल 2019 जैसा हो। हमें इस साल भी 50 ओवर विश्व कप और एशेज सीरीज खेलनी है। तो यह साल बिलकुल उसी तरह होगा।'
आर्चर ने आगे कहा, 'पीछे देखने का कोई कारण नहीं है। मैं अपना समय गुजार लिया और अब मैं यहां हूं। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं संभवत: कह सकता हूं कि 80 प्रतिशत फिट हूं। अब अच्छी लय में आना बचा है बस। मुझे पता है कि जब भी मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा तो मुझे रोकने वाला कोई नहीं है। यह बस समय की बात है कि मैं कब तक पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। कुछ सप्ताह पहले क्रिकेट खेलना दोबारा शुरू किया। मैं अब भी उन भावनाओं से घिरा हुआ हूं।'
तेज गेंदबाज ने कहा, 'उम्मीद है कि दो दिनों में फिटनेस ऊपर चली जाए। क्रिकेट खेलना अच्छा है और मुझे अपने शरीर की चिंता नहीं कि कुछ दिक्कत हो। मेरे ख्याल से यह सबसे महत्वपूर्ण भाग है।'
इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप अभियान में नहीं खेलने वाले आर्चर ने अपना समय बारबाडोस में बिताया। उन्होंने कहा, 'बारबाडोस लौटने के बाद एक महीने तक मैं थोड़ा क्रेजी हो गया था। मैंने चार सप्ताह के बीच पांच कुत्ते खरीदे और उनके साथ समय बिताया। मेरे दोस्त, परिवार और जिम के सहारे अपना समय बिताया। मुझे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की निराशा नहीं हुई। मेरे ख्याल से हर चीज कारण के लिए होती है और यही वजह है कि मैं अभी दक्षिण अफ्रीका में हूं।'