इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट चटकाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी रास्ता काफी लंबा है और उन्होंने बस छोटी सी शुरूआत की है।
जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से लंबे समय तक बाहर रहे। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए उन्होंने कमबैक किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने हिस्सा लिया। पहले वनडे मैच में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और महज एक ही विकेट ले पाए थे। दूसरे वनडे मैच से उन्हें रेस्ट दे दिया गया था और तीसरे मैच में उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 रन देकर 6 विकेट लिए।
अभी मैंने सिर्फ शुरूआत की है - जोफ्रा आर्चर
मैच के बाद बातचीत के दौरान आर्चर ने कहा 'मैंने काफी अच्छी छुट्टियां बिताईं। पिछले 18 महीने में मुझे जो कुछ करना चाहिए था वो मैंने किया और मैं अब क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। ये गेंदबाजी अभी छोटी शुरूआत है और लंबा सफर तय करना है। ये तो अभी सफर की शुरूआत है।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन तक ही 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 232 रनों की बेहतरीन धुआंधार साझेदारी की और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।