इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से प्रमुख खिलाड़ी बाहर

चेन्नई में भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट के कारण बाहर हो गए हैं। जोफ्रा आर्चर कोहनी में परेशानी है और इस वजह से उनके बाहर होने की खबर आई है। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर का बाहर होना सही नहीं है।

इस सप्ताह जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट मैच के दौरान बाएँ हाथ की कोहनी में असहजता महसूस करने के कारण एक इंजेक्शन लिया था। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है और वह दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

जोफ्रा आर्चर के लिए ईसीबी का बयान

जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक रिलीज जारी करते हुए कहा कि मामला पहले की किसी चोट से जुड़ा हुआ नहीं है। आशा करते हैं कि इलाज से तुरंत इस समस्या को ठीक करने में मदद मिलेगी। इससे खिलाड़ी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में लौटने में भी मदद मिलेगी।

जोफ्रा आर्चर के बाहर होने से अब इंग्लैंड की टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना तय माना जा सकता है। पहले रोटेशन प्रणाली के तहत एंडरसन को बाहर करने और ब्रॉड को टीम में लाने की खबरें चल रही थी लेकिन अब ब्रॉड को लाने के अलावा इंग्लैंड के पास विकल्प भी नहीं है। हालांकि आर्चर के जाने से टीम को झटका लगा है क्योंकि वह चेन्नई की पिच पर खेलने के अभ्यस्त पहले टेस्ट के दौरान हो गए थे।

इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से इस सीरीज में अभी आगे चल रही है। ऐसे में अंतिम ग्यारह में वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। जोफ्रा आर्चर पर इंग्लिश टीम का मेडिकल विभाग नजर बनाकर रखेगा और जरूरी इलाज भी दिया जा रहा है। भारतीय टीम टेस्ट जीतकर बराबर आने का प्रयास करेगी।

Quick Links