भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और किसी भी व्यक्ति की अपने घर से निकलने में पाबंदी है। ऐसे समय में काफी लोगों के समझ नहीं आ रहा है कि इतने दिन घर पर किया क्या जाए। तो इसका जवाब जोफ्रा आर्चर ने दे दिया है। जोफ्रा आर्चर ने एक के बाद कई ट्वीट किए हैं जिसमें ये पता चलता है कि खाली समय में क्या किया जाए।दरअसल, जोफ्रा आर्चर जिन्हें इस समय भविष्यवाणी बताए जाने वाला क्रिकेटर बताया जा रहा है उनके पास इस खाली समय को बिताने का उपाय है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि वे ग्रेट ब्रिटेन में लॉकडाउन के समय में क्या कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बताया आखिर क्यों जीतती है चेन्नई सुपरकिंग्स और क्यों हारती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरGuess what I’m doing tomorrow https://t.co/ItitYqLVS8— Jofra Archer (@JofraArcher) March 26, 2020Be up for 20 hours and you check your watch 7 pm , these days are too long 😔— Jofra Archer (@JofraArcher) March 25, 2020😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭 https://t.co/IlGsrnjX0i— Jofra Archer (@JofraArcher) March 24, 2020Xbox serves have let me down tonight 😔— Jofra Archer (@JofraArcher) March 21, 2020उनके द्वारा किए गए ये ट्वीट काफी मजेदार हैं और ट्विटर यूजर्स को ये काफी पसंद आ रहे हैं। उनके इन ट्वीट को बार-बार रिट्वीट किया जा रहा है और लोग उसपर अलग अलग कैप्शन दे रहे हैं। इन ट्वीट को देख कर तो यही लगता है कि जोफ्रा आर्चर को भी घर में समय बिताने में काफी मुश्किल आ रही है, इसीलिए वो अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।बता दें, क्रिकेट के कुछ परिणामों के बारे में जोफ्रा आर्चर के ट्वीट वायरल हो गए थे। कोरोनावायरस को लेकर भी उनके ट्वीट काफी वायरल हुए थे जिस वजह से ऐसा कहा जाने लगा था कि वे भविष्यवाणी कर देते हैं।बारबाडोस में जन्मे इस पेसर ने 7 टेस्ट और 14 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें क्रमशः 30 और 23 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल भी खेला है। 21 आईपीएल मैचों में आर्चर ने 23.69 की औसत से 26 विकेट निकाले हैं। 2018 में अपने पहले आईपीएल सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 21.66 की औसत से 15 विकेट झटके थे, जबकि 2019 के सीजन के 11 मैचों में 26.45 की औसत से 11 विकेट चटकाए।