'IPL फिर से शुरू होगा तो मैं इसमें खेलने के लिए आऊंगा'

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मुख्य गेंदबाज हैं लेकिन अपने हाथ की सर्जरी के कारण वह खेलने के लिए नहीं आ पाए थे। काउंटी क्रिकेट में फिर से मैदान पर उतरने वाले आर्चर ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएल फिर से शुरू होने पर उसमें खेलने की इच्छा जताई है।

Ad

ससेक्स क्लब के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें आर्चर ने कहा कि यह इस समय भारत में बहुत ही भयानक स्थिति है और ईमानदारी कहूँ, तो इस समय अगर मैं भारत जाता तो शायद जल्दी ही वापस लौट आता। मैं आशावान हूँ जब आईपीएल इस साल पुनर्निर्धारित किया जाएगा। फिर से मैं वहां जाने में समर्थ हो पाऊंगा लेकिन वहां नहीं जा पाने का निर्णय कठिन था।

इस बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में जाने की इच्छा भी व्यक्त की। जब भी यह फिर से शुरू होगा, आर्चर ने खेलने की बात कही। राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे, उन्हें ऊँगली में चोट लगी थी। आर्चर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने पर स्टोक्स इंग्लिश टीम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।

अगले साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है और इसमें कई खिलाड़ी इधर-उधर होंगे। आर्चर को राजस्थान रॉयल्स में रिटेन किया जा सकता है क्योंकि वह प्रमुख खिलाड़ी हैं और गेंदबाजी की अगुवाई भी करते हैं। आर्चर को हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी, ऐसे में रॉयल्स शायद उन्हें रिलीज ही नहीं करे।

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जून में खेलेगी। इसके बाद अगस्त में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लिश टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications