जोफ्रा आर्चर के एशेज सीरीज में खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया...दिग्गज गेंदबाज का बड़ा बयान

जोफ्रा आर्चर इंजरी का शिकार हैं
जोफ्रा आर्चर इंजरी का शिकार हैं

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के एशेज सीरीज में खेलने की उम्मीद जताई है। मार्क वुड ने कहा है कि आर्चर एशेज सीरीज आने तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और वो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। आर्चर की इंजरी को लेकर मार्क वुड ने पूरी सहानुभूति जताई है जो खुद कई बार चोटिल हो चुके हैं।

जोफ्रा आर्चर की अगर बात करें तो वो काफी लंबे समय से इंजरी का शिकार हैं। उन्होंने आईपीएल से वापसी की थी और पहला मुकाबला खेला था लेकिन उसके बाद वो एक बार फिर से बाहर हो गए थे। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने के बाद आर्चर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो कई मुकाबलों तक बाहर रहे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से एक बार फिर वो बाहर हो गए।

जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज तक फिट हो जाएंगे - मार्क वुड

मार्क वुड की अगर बात करें तो वो भी निजी कारणों की वजह से आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वो भी कई बार चोटिल हो चुके हैं। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान आर्चर को लेकर उन्होंने कहा,

मुझे वास्तव में जोफ्रा आर्चर के लिए काफी बुरा लग रहा है और मुझे उनके साथ सहानुभूति है। आपको लगता है कि आप अच्छे जा रहे हैं लेकिन इसके बाद फिर कुछ ना कुछ हो जाता है। ऐसी चीजें होती रहती हैं। वो एक चैंपियन प्लेयर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो कमबैक करेंगे और दोबारा चैंपियन जैसा परफॉर्मेंस देंगे। वो कई बड़ी चीजों से बाहर निकले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो एशेज सीरीज के लिए तैयार रहेंगे। मुंबई में उनका काफी अच्छा इलाज होगा और उसके बाद इंग्लैंड की टीम उनकी देखभाल करेगी। एशेज में वो मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर तैयार रहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar