पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से इंग्लैंड के दिग्गज की होगी वापसी, वर्ल्ड कप 2019 की जीत में दिया था अहम योगदान

New Zealand v England - ICC Cricket World Cup Final 2019
New Zealand v England - ICC Cricket World Cup Final 2019

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में उनके दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी हो सकती है और वो इसमें खेल सकते हैं। जोफ्रा आर्चर इस वक्त बारबाडोस में हैं, जहां पर उन्हें क्लब क्रिकेट खेलना है। वो 11 महीने के बाद एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। इसके बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलेंगे।

जोफ्रा आर्चर की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो काफी लंबे समय से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और वो बिल्कुल भी लय में नहीं लग रहे थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में भी खेला था लेकिन फिर से इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। नई चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे इंग्लिश समर सीजन से बाहर हो गए थे और अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। वो इस साल का आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं।

जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा हैं - रॉब की

हालांकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सीरीज से आर्चर वापसी करने वाले हैं। इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा,

जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा हैं। वो ससेक्स के प्री-सीजन से बाहर हो गए थे और इंडिया में भी नहीं खेल पाए। वो अब वापस वेस्टइंडीज चले गए हैं, जहां पर क्लब क्रिकेट खेलेंगे ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर सकें। उम्मीद है कि पाकिस्तान सीरीज में वो खेलेंगे। हालांकि हम उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वो इस बार आएं तो उन्हें दोबारा बाहर ना जाना पड़े।

Quick Links