John Buchanan on Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs IND) पर रहेगी। ऐसे में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की मौजूदा फॉर्म और उनके पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह अभी तक 9 मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन जड़ चुके हैं। यशस्वी को मैथ्यू हेडन और नाथन लियोन ने भी एक रोचक बल्लेबाज का दर्जा दिया है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जायसवाल के शानदार प्रदर्शन और उनको रोकने की योजना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत में तेजी से हो रही है।
यशस्वी जायसवाल के लिए अभी टेस्ट में सफर आसान रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको कठिन चुनौती मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टेस्ट मैच खेलना और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाजों का सामने करना इस युवा खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। हालांकि, यशस्वी ने अभी तक खुद को बखूबी साबित किया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाया है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन का यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बयान सामने आया है।
पर्थ की अधिक उछाल का सामना करना आसान नहीं - जॉन बुकानन
ऑस्ट्रेलियाई टीम को लंबे समय तक कोचिंग देने वाले जॉन बुकानन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए यशस्वी जायसवाल को एक रोचक खिलाड़ी बताया है। इस दौरान यशस्वी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले आगाह भी किया और कहा,
"यशस्वी जायसवाल एक बेहद रोचक खिलाड़ी हैं। इस बारे में बीते कुछ समय में बहुत चर्चा हो रही है। युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खेलते देखना अच्छा अनुभव होता है, लेकिन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में अभी तक ऑस्ट्रेलिया और यहां तक कि पर्थ के मैदान पर बल्लेबाजी का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। ऐसे में पर्थ की अधिक उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजी करना यशस्वी जायसवाल के लिए मुश्किलें खड़ी कर कर सकता है।"