इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) अपनी एक गंभीर चोट से उबर रहे हैं। बेयरस्टो ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया पोस्ट से अपनी फिटनेस को लेकर अहम अपडेट दिया है जिसमें वह मैदान पर दौड़ते और फील्डिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले साल सितंबर के महीने में जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलने के दौरान गिर गए थे और उनका बायां पैर टूट गया था और उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी।
इस गंभीर चोट की वजह से जॉनी बेयरस्टो टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अहम सीरीज से बाहर हो गए थे। आईपीएल 2023 में भी वह पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले थे, लेकिन पूरी तरह से ठीक न हो पाने की वजह से उन्हें सीजन मिस करना पड़ा। हालांकि, अब इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह मैदान पर दौड़ लगाते और फील्डिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मैदान पर जल्द वापसी करेगा इंग्लैंड का विकेटकीपर बल्लेबाज
जॉनी बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि आज का दिन काफी तेजी से पार हुआ, हम काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। मजेदार टाइम आने वाला है। आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद।
आपको बता दें कि पिछले साल जॉनी बेयरस्टो ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि वो गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए। उसके कुछ दिन बाद बेयरस्टो ने एक बार फिर अपने चोट पर अपडेट देते हुए बताया था कि उनके पैर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ था और टखना भी खिसक गया था, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगातार अंतराल में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी रिकवरी पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा था कि उनका पहला लक्ष्य अपने पैरों पर फिर से खड़े होना है और यह सुनिश्चित करना है कि सबकुछ ठीक है।