Sharjah Warriorz vs Abu Dhabi Knight Riders: शारजाह में इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे सीजन का 25वां मैच शारजाह वारियर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में शारजाह वारियर्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 161/8 का स्कोर बनाया, जवाब में शारजाह वारियर्स ने 19 ओवर में 162/6 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शारजाह वारियर्स के गेंदबाज एडम जंपा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अबू धाबी नाइट राइडर्स की यह 8 मैचों में पांचवीं हार है, ऐसे में उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को जरूर झटका लगा है। उसे अपने अगले दो मैचों में बड़ी जीत दर्ज करने का प्रयास करना होगा।
काइल मेयर्स की पारी से एडीकेआर ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पहले ही ओवर में एंड्रीयस गौस का विकेट गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जो क्लार्क भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, काइल मेयर्स को रोस्टन चेस का साथ मिला और इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 87 तक पहुंचाया। चेस ने 21 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। वहीं मेयर्स ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 35 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें छह चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। 14वें ओवर में 120 के स्कोर पर सिर्फ चौथा विकेट खोने के बावजूद अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाई और बड़े स्कोर से चूक गई। शारजाह वारियर्स की तरफ से एडम मिल्ने और एडम जंपा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
जॉनसन चार्ल्स की धमाकेदार पारी से शारजाह वारियर्स को मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह वारियर्स को टॉम कोहलर-कैडमोर और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 4.5 ओवर में ही 66 रन जड़ दिए। कैडमोर ने 21 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। रोहन मुस्तफा कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। चार्ल्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। जेसन रॉय 15 और टिम साइफर्ट 10 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी में एश्टन एगर ने नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।