वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल के जबरदस्त दोहरे शतक को लेकर अफगानिस्तान के कोच ने दिया बड़ा बयान

ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी
ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने जिस तरह से जबरदस्त दोहरा शतक लगाकर अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई थी, उसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने ग्लेन मैक्सवेल के उस पारी की काफी तारीफ की है और कहा है कि अगर उनकी टीम को हराने के लिए कोई इस तरह की पारी खेलता है तो फिर उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। 292 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट सिर्फ 91 रन पर ही गिर गए थे और उनकी हार लगभग तय लग रही थी लेकिन मैक्सवेल ने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की अविजित साझेदारी की। इन दोनों की यह साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

ग्लेन मैक्सवेल ने काफी स्पेशल पारी खेली थी - जोनाथन ट्रॉट

वहीं अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि अगर कोई इस तरह की अविश्वसनीय पारी खेलकर उनकी टीम को हराता है, तो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला काफी कड़ा था और ग्लेन मैक्सवेल ने उस मैच में बेहद ही स्पेशल पारी खेली थी। अगर हमें हराने के लिए लोगों को इस तरह की पारी खेलनी पड़ रही है तो फिर आप ज्यादा शिकायत नहीं कर सकते हैं। हालांकि मुझे थोड़ी-बहुत शिकायत तो जरूर है। जिस तरह से हमने नई गेंद से गेंदबाजी की थी, मेरे हिसाब से ये हमारे लिए एक परफेक्ट गेम था। स्पिनर्स ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now