अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 22वां मैच खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम कभी भी पाकिस्तान को वनडे मैच में हरा नहीं पाई है। दोनों देशों के बीच अब तक 7 वनडे खेले गए और हर बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।
अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता पर बातचीत करते हुए कहा, 'यह प्रतिद्वंद्विता उत्साह बनाती है। मेरे ख्याल से यह ऐसी प्रतिद्वंद्विता है जो पहले कभी काफी जुनूनी थी। हर मैच में जीत जरूरी है। यह वर्ल्ड कप है और प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है, तो मुझे नहीं लगता कि अन्य मैच इससे महत्वपूर्ण हैं।'
अफगानिस्तान के हेड कोच ने भरोसा जताया कि उनकी टीम चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने में कामयाब होगी। ट्रॉट ने कहा, 'हमने एशिया कप के मुकाबले देखे जो काफी रोमांचक थे। वो पिछले साल के टी20 एशिया कप की तरह नहीं थे, जहां पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी। तो हमारे पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले रहे हैं।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'पाकिस्तान की टीम अच्छी है। उम्मीद है कि उनके साथ मुकाबला टक्कर का होगा और हम जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे। दोनों टीमें एक-दूसरे की कद्र करती हैं, लेकिन जीत के लिए बेताब हैं।'
जोनाथन ट्रॉट ने बेझिझक कहा कि सिर्फ स्पिनर्स के बल पर मैच नहीं जीता जा सकता है। ट्रॉट के मुताबिक बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'स्पिनर्स के साथ बात यह है कि उनमें से सिर्फ दो या तीन ही मैच में खेल रहे हैं। अन्य आठ लोग भी मैच खेल रहे हैं तो इसका महत्व है। सभी को अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी और सिर्फ स्पिनर्स के भरोसे जीत दर्ज करने के बारे में नहीं सोचना होगा। हां, हमारे स्पिनर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन हम उन पर पूरी तरह निर्भर नहीं रह सकते हैं। हमें तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी दम दिखाना होगा।'
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब फील्डिंग की थी। ट्रॉट ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के खिलाफ इसमें सुधार देखने को मिलेगा। अफगानिस्तान के हेड कोच ने कहा, 'कैच छोड़ने से मदद नहीं मिलती है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब फील्डिंग की। हमने मैच उनके पक्ष में जाने दिया। उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी टीम ऐसी गलती नहीं करेगी।'