इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जॉनी बेयरेस्टो को टी20 ब्लास्ट के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से उनका पहले टी20 मैच में खेलना संदिग्ध है।
जॉनी बेयरेस्टो बुधवार को यॉर्कशायर की तरफ से बैटिंग कर रहे थे। इसी दौरन सिंगल लेने के चक्कर में उनके एंकल में चोट लग गई थी। इसके बव वो मैदान से बाहर नहीं गए बल्कि रनर लेकर बल्लेबाजी की। जॉनी बेयरेस्टो ने इस मुकाबले में धुआंधार पारी खेली और 51 गेंद पर ही ताबड़तोड़ 112 रन बना डाले।
ये भी पढ़ें: "IPL में आरसीबी की तरफ से खेलने की वजह से ही काइले जैमिसन भारत के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए"
स्कैन में जॉनी बेयरेस्टो को सीरियस इंजरी नहीं निकली
गुरूवार को उनका स्कैन हुआ और उसके बाद पता चला कि उन्हें कोई सीरियस इंजरी नहीं है। हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले में शायद शामिल ना किया जाए।
23 जून से इंग्लिश टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरना है। तीन टी20 मैचों के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी।
इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम
23 जून, पहला टी20मैच (कार्डिफ)
24 जून, दूसरा टी20मैच (कार्डिफ)
26 जून, तीसरा टी20मैच (साउथैम्पटन)
29 जून, पहला वनडे मैच (चेस्टर-ले-स्ट्रीट)
1 जुलाई, दूसरा वनडे मैच (लन्दन)
4 जुलाई, तीसरा वनडे मैच (ब्रिस्टल)
इंग्लैंड की टी20 टीम इस प्रकार है
इयोम मॉर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, सैम करन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा और रेसी वेन डर डुसेन की बेहतरीन बल्लेबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने रखा विशाल लक्ष्य