पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का धमाका, ड्रॉप होते ही जड़ा धुआंधार शतक

जॉनी बेयरस्टो ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं (Photo Credit: BCCI)
जॉनी बेयरस्टो ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं (Photo Credit: BCCI)

Jonny Bairstow Century: हाल ही में इंग्लैंड ने अपने प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को दरकिनार करने का फैसला लिया। इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया और फिर सीमित ओवर्स के स्क्वाड से भी छुट्टी कर दी गई है। इसी वजह से बेयरस्टो को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जगह नहीं मिली थी, वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। इंग्लैंड की तरफ से कहा गया था कि वो चाहते हैं कि बेयरस्टो खुद अपनी जगह हासिल करें और अब इस खिलाड़ी ने उसकी तरफ अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

जॉनी बेयरस्टो की जबरदस्त शतकीय पारी

दरअसल, इंग्लैंड की टीम में जगह ना मिलने पर जॉनी बेयरस्टो ने काउंटी चैंपियनशिप का रूख किया और अपनी घरेलू टीम यॉर्कशायर के साथ जुड़ गए। उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में खेलने का फैसला किया और जबरदस्त पारी खेली। बेयरस्टो ने मिडिलसेक्स के खिलाफ नंबर 5 पर बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 198 गेंद का सामना किया और 160 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और इसी वजह से उनका स्ट्राइक रेट 80.80 का रहा।

बता दें कि एकसमय जॉनी बेयरस्टो को इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में बैजबाल अप्रोच में सबसे अहम बल्लेबाज माना जाता था। बेयरस्टो मध्यक्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे और विपक्षी टीम को दबाव में ले आते थे लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस साल भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में बेयरस्टो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे और तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि उन्हें जल्द ही टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि, अब अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस खिलाड़ी का प्रयास अपनी जगह हासिल करने का होगा।

यॉर्कशायर ने बनाए पहली पारी में 600 से ज्यादा रन

जॉनी बेयरस्टो के अलावा यॉर्कशायर के लिए जॉर्ज हिल ने भी जबरदस्त पारी खेली और 257 गेंद पर 169 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डॉम बेस ने भी 60 रन की नाबाद पारी खेली। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण यॉर्कशायर ने अपनी पहली पारी 601/6 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में मिडिलसेक्स ने भी स्टंप्स के समय तक 141/1 का स्कोर बना लिया था। सैम रॉब्सन 65 और मैक्स होल्डर 39 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now