Paarl Royals vs Joburg Super King Match Report: ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान, जो रूट और दुनिथ वेलालगे की स्पिन चौकड़ी ने जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) की बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में ऐसा फंसाया कि वे पार्ल रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 146/6 का स्कोर ही बना सके। रॉयल्स ने जवाब में पांच गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीता। ये उनकी इस सीजन की तीसरी जीत है। हार के बावजूद JSK के जॉनी बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फोर्टुइन (2/22) ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर JSK को शुरुआती झटके देने का काम किया।
इसके बाद मुजीब (1/28) ने भी काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम पर दबाव बढ़ाया। इंग्लैंड के दो बार के विश्व कप विजेता जॉनी बेयरस्टो (40 गेंदों पर 60 रन, दो चौके और तीन छक्के) और डोनोवन फेरेरा की 19 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी न होती तो हालात बहुत अधिक खराब होते। इन दोनों की बदौलत JSK ने आखिरी पांच ओवरों में 65 रन जोड़े। JSK शुरुआत में विकेट नहीं ले सकी थी, लेकिन बाद में विकेट गिरने के बाद भी रॉयल्स को आराम से रन-चेज पूरा करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 18 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रिटोरियस निश्चित रूप से अपने नए घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने खूबसूरत बोलैंड पार्क मैदान पर अपने दो अर्धशतकों के अलावा JSK के खिलाफ 14 गेंदों पर 27 रन (चार चौके, एक छक्का) भी जोड़े। जब तेज गेंदबाज हार्दस विल्यून (2/23) ने प्रिटोरियस और जो रूट को जल्दी-जल्दी आउट किया, तो थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन रॉयल्स हमेशा रन चेज के दौरान नियंत्रण में रहे। मिलर ने इस सीजन में अपनी फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया है। उन्होंने इस मैच में मिशेल वैन ब्यूरेन (45 गेंदों पर 44 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी की।
मिलर ने शानदार अंदाज में लुथो सिपामला की गेंद पर छक्का लगाकर अपना काम पूरा किया, जिससे रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने की दिशा में आगे बढ़ गई है।