IND vs ENG: खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो के भविष्य को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने 100वें टेस्ट को बताया आखिरी 

India  v England - 4th Test Match: Day One
India v England - 4th Test Match: Day One

भारत दौरे पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के शुरूआती चार मुकाबलों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया। बेयरस्टो के पास धर्मशाला में खुद को साबित करने का मौका होगा, जो उनके करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला भी होगा। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बेयरस्टो को टीम में अपनी जगह बचाने के लिए पांचवें टेस्ट में जरूर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

जॉनी बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम के कार्यकाल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले साल चोटिल होने के बाद से उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा। वहीं, भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में उनके बल्ले से 21.25 की औसत से सिर्फ 170 रन आये हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 38 रहा, जो उन्होंने रांची टेस्ट में बनाया था।

7 मार्च से धर्मशाला में होने वाला मैच जॉनी बेयरस्टो के लिए खास होगा। हालाँकि, माइकल वॉन ने कहा कि अगर बेयरस्टो रन नहीं बनाते हैं तो उन्हें अपना 101वां टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा,

जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और मैं इससे काफी खुश हूं। यह एक खास चीज है और यहां तक कि भावना के संदर्भ में, मेरा मानना है कि यदि आप 99 मैच खेल लेते हैं तो आप 100वें के भी लायक हैं। हालाँकि, आप इस चीज को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि वह अपने 101वें टेस्ट से चूक सकते हैं। उन्होंने पिछले 10 टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, खासकर भारत में।

गौरतलब हो कि रांची में खेले गए चौथे मुकाबले में हार की वजह से इंग्लैंड ने सीरीज जीत का मौका गंवा दिया और अब 1-3 से पिछड़ गई है। पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन करते हुए दौरे को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now