जॉनी बेयरेस्टो ने इस खिलाड़ी के इंडिया की तरफ से खेलने को लेकर पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

जितेश शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो को लेकर किया खुलासा
जितेश शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो को लेकर किया खुलासा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब वो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे तो जॉनी बेयरेस्टो ने कहा था कि मैं भारत की तरफ से खेल सकता हूं।

जितेश शर्मा की अगर बात करें तो वो एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना लिस्ट ए डेब्यू 2014 में किया था और अपने तीसरे ही मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक लगा दिया था। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से उनका चयन 2017 में आईपीएल के लिए कर लिया गया। हालांकि उन्हें तब खेलने का मौका नहीं मिला। जितेश मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए और बाद में उन्हें रिलीज भी कर दिया गया।

इसके बाद 2021-22 के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए। इसके बाद आईपीएल में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदा और जितेश ने अपना डेब्यू किया। पिछले साल उन्होंने कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले थे और 163 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

जॉनी बेयरेस्टो ने मुझे अहम सलाह दी थी -जितेश शर्मा

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के साथ अपने आईपीएल एक्सपीरियंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पंजाब किंग्स टीम के साथ मैंने जो सीखा वो ये कि यहां पर खिलाड़ी टैलेंट और स्किल पर विश्वास करते हैं। जब भी कोई नया प्लेयर आता है तो वो थोड़ा नर्वस होता है कि वो उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं। हालांकि जब मैंने शिखर भाई, मयंक, जॉनी बेयरेस्टो, भानुका और लियाम लिविंगस्टोन को देखा तो उनको खुद के ऊपर काफी भरोसा था। इससे मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला। जॉनी बेयरेस्टो एक बार मेरे पास आए और कहा कि मैं टी20 में भारत के लिए खेल सकता हूं। मेरे पास वो योग्यता है। उन्होंने मुझसे हमेशा फोकस बनाए रखने के लिए कहा।

Quick Links