इंग्लैंड को बड़ा झटका, दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय के लिए मैदान से हुआ बाहर

England v South Africa - 2nd Vitality IT20
जॉनी बेयरेस्टो के रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। जॉनी बेयरेस्टो ने अपने पैर की सर्जरी कराई है और इसी वजह से अब वो इस साल एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने ये जानकारी खुद दी है।

जॉनी बेयरेस्टो टी20 वर्ल्ड कप टीम से पहले ही बाहर हो चुके थे। वो गोल्फ खेलते हुए फिसल गए थे और उनके पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा और वो टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अहम सीरीज से बाहर हो गए हैं।

जॉनी बेयरेस्टो ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है

जॉनी बेयरेस्टो अब इंजरी की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर तस्वीरें शेयर कर कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही है लेकिन रिहैब करने में उन्हें अभी टाइम लगेगा।

गौरतलब है कि जॉनी बेयरस्टो अपने तेज खेल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए यह तगड़ा झटका है। टेस्ट क्रिकेट में भी बेयरस्टो काफी तेजी से बल्लेबाजी करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम टूर्नामेंट है और वहां उनका नहीं होना इंग्लैंड के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।

आपको बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो की जगह इंग्लैंड टीम में एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है। हेल्स काफी लंबे समय से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब उनकी वापसी हो गई है। उन्हें हाल ही में पाकिस्तान टूर के लिए भी इंग्लैंड टीम में जगह मिली थी। हेल्स ने कई टी20 लीग्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उनकी टीम में वापसी हुई है। हालांकि जॉनी बेयरेस्टो की कमी वो कितनी पूरी कर पाते हैं ये देखने वाली बात होगी।

Quick Links