'मुझे भरोसा है कि पिचें टर्न लेंगी', भारत दौरे से पहले जॉनी बेयरस्टो की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने 

England Media Access - ICC Men
जॉनी बेयरस्‍टो को आगामी भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम (India Cricket Team) को चेतावनी दी है। बेयरस्‍टो ने कहा कि अगर भारत में पहले दिन से गेंद टर्न होना शुरू हुई तो मेजबान टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को दबाएगी, जो कि लाल गेंद क्रिकेट में पिछले कुछ समय में उसकी ताकत रहा है।

बेयरस्‍टो ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'देखिए मुझे भरोसा है कि पिचें टर्न करेंगी। यह चाहे पहले दिन से हों या ना हों, लेकिन मेजबान टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत को संभवत: नजरअंदाज करेगी। हम जानते हैं कि यह कितनी मजबूत टीम है। भारत विभिन्‍न पिचें बना सकता है, जिसमें टर्न नहीं हो। हमने पिछले कुछ दिनों में देखा है कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कितना मजबूत है।'

इंग्‍लैंड ने जब आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तब पिचों को लेकर काफी आलोचना हुई थी। भारत ने चेन्‍नई में पहला टेस्‍ट गंवाया था और इसके बाद गजब की वापसी करते हुए सीरीज जीती थी। हालांकि, स्पिनरों के लिए मददगार पिच होने के कारण तेज गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।

जॉनी बेयरस्‍टो ने याद किया, 'निश्चित ही पिछली बार अक्षर और अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था। आप भूल रहे हैं कि पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जो रूट ने पहले टेस्‍ट में दोहरा शतक जमाया और फिर परिस्थितियों में बहुत बदलाव हुआ।'

बता दें कि इंग्‍लैंड में बेयरस्‍टो की भूमिका तय नहीं है क्‍योंकि बेन फोक्‍स को भी विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए बेयरस्‍टो ने कहा, 'मैंने इस बारे में किसी से बातचीत नहीं की थी। जब तक मैं यहां हूं, जब त‍क फिट हूं और बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं, लेकिन चयन के फैसले मेरे हाथ में नहीं। मगर देखिए मैं जहां हूं, वहां खुश हूं। चाहे मैं बल्‍लेबाजी करूं या फिर विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी भी संभालूं।'

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। इसके बाद विशाखापट्नम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now