इंग्लैंड (England Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में शायद वो विकेटकीपिंग ना करें। बेयरेस्टो के मुताबिक वो सिर्फ बल्लेबाजी की भूमिका निभाकर भी खुश हैं और इसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
जॉनी बेयरेस्टो ने 2023 के एशेज सीरीज के दौरान वापसी की थी और उस दौरान विकेटकीपिंग की थी। हालांकि कीपिंग में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने कई कैच ड्रॉप किए थे और स्टंप चांस भी मिस किया था। बल्ले के साथ जरूर बेयरेस्टो ने बेहतर किया था और पांच मैचों में 40.25 की औसत के साथ 322 रन बनाए थे। इसी वजह से उनकी कीपिंग पर सवालिया निशान है।
विकेटकीपिंग को लेकर किसी से बात नहीं हुई है - जॉनी बेयरेस्टो
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जॉनी बेयरेस्टो ने अपनी विकेटकीपिंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैंने अभी तक इस बारे में किसी से बात नहीं की है। सेलेक्शन का फैसला मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मैं अपनी तरफ से बेहतर करने की पूरी कोशिश करुंगा। मैं इस वक्त जिस पोजिशन में हूं, खुश हूं। मैं चाहें कीपिंग करूं या बैटिंग करूं मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को इसी महीने भारत का दौरा करना है। इस टूर पर इंग्लिश टीम को इंडिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड लांयस टीम भारत में आकर मुकाबला खेलेगी।
बेन स्टोक्स की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना इंग्लैंड के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी। जो भी टीम इस सीरीज में अच्छे मार्जिन से जीतेगी, उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद काफी ज्यादा रहेगी। जॉनी बेयरेस्टो चाहेंगे कि वो बल्ले से अपना योगदान दें और जमकर रन बनाएं।