इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बटलर ने बताया कि आईपीएल खेलने के क्या-क्या फायदे होते हैं और उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल 2021 में नहीं खेलने को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई। बटलर ने माना कि आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को काफी पैसे मिलते हैं।
इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2021 के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं और ऐसा टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुई है। अगर इंग्लैंड प्लेयर्स की फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में पहुंचती है तो फिर उन्हें जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट है, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का बयान
जोस बटलर ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
जोस बटलर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि किस तरह आईपीएल से इंग्लैंड क्रिकेट और प्लेयर्स को फायदा हुआ। उन्होंने कहा,
हम सबको पता है कि आईपीएल से कितना फायदा होता है। ये एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और यहां पर पैसे भी काफी मिलते है। इसके अलावा आईपीएल में खेलकर जो अनुभव मिलता है वो काफी बड़ा होता है। आईपीएल की वजह से इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स की टीम में काफी बदलाव आया। कई सारे इंग्लिश प्लेयर इसमें हिस्सा ले रहे हैं और सबको काफी फायदा हो रहा है।
जोस बटलर ने ये भी बताया कि वो आईपीएल को ही तरजीह देंगे क्योंकि इसके लिए करार पहले हो चुका था। उन्होंने कहा,
मुझे दूसरे प्लेयर्स के बारे में नहीं पता है लेकिन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का ऐलान होने से काफी पहले ही आईपीएल का करार हो चुका था। इसके अलावा आईपीएल में खेलने से वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम की तैयारियां भी बेहतर होंगी।
ये भी पढ़ें: "मैंने राहुल द्रविड़ से ऋषभ पंत के बारे में पूछा कि ये लड़का कौन है जो इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा है"