IND vs ENG : सेमीफाइनल मुकाबले में जोस बटलर से हुआ बड़ा 'ब्लंडर', हार के बाद मानी अपनी गलती

जोस बटलर ने बड़ी गलती का किया जिक्र
जोस बटलर ने बड़ी गलती का किया जिक्र

Jos Buttler Accepts His Mistake Not Bowling Moeen Ali : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनसे क्या बड़ी गलती हो गई जिसकी वजह से मुकाबला गंवाना पड़ा। जोस बटलर ने पूरे मैच के दौरान मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाई, जबकि गेंद स्पिनर्स को काफी मदद कर रही थी। बटलर ने माना कि यहां पर उनसे बड़ी गलती हो गई और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 68 रन से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए इस मैच में उनके स्पिनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। आदिल रशीद ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन ही दिए।

मोईन अली से मुझे गेंदबाजी करवानी चाहिए थी - जोस बटलर

पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी लेकिन इसके बावजूद जोस बटलर ने मोईन अली जैसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर से गेंदबाजी नहीं करवाई। उन्होंने मैच के बाद माना कि उनसे गलती हो गई। बटलर ने कहा,

भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। हमें पावरप्ले में किस्मत का साथ नहीं मिला। कुछ करीबी फैसले हमारे हक में नहीं रहे। मुझे मोईन अली से भी गेंदबाजी करवानी चाहिए थी। मैं तो उम्मीद कर रहा था कि भारत को 145-150 पर समेट दूंगा लेकिन 20-25 रन एक्स्ट्रा बन गए। इस पिच पर इतने बड़े टार्गेट को चेज करना आसान नहीं था।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को हराया था और अब भारत ने उनको हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है। अब भारतीय टीम का सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। एडेन मार्करम की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। अब 29 जून को इंडिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications