Jos Buttler Signed By Deccan Gladiators : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी जोस बटलर आगामी सीजन से एक खास टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। जोस बटलर को टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने साइन किया है। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने आठवें सीजन के लिए जोस बटलर को अपने आइकन प्लेयर के रूप में साइन किया है। जोस बटलर अब आगामी सीजन में ग्लैडिएटर्स की जर्सी में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे।जोस बटलर और आंद्रे रसेल एकसाथ खेलते आएंगे नजरडेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने इसके अलावा अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जहूर खान, टॉम कोहलेर कैडमोर और आंद्रे रसेल को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। अब जोस बटलर को आइकन प्लेयर के रूप में साइन कर लिया है। इससे डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम काफी शानदार नजर आ रही है। जोस बटलर और आंद्रे रसेल अब एक ही टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी टीम ने रिटेन कर लिया है।डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को टीम के साथ जोड़ा है। इसी वजह से डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस बार ये टीम टूर्नामेंट में कमाल कर सकती है।21 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक खेला जाएगा टी10 लीग का अगला सीजनआपको बता दें कि टी10 लीग का अगला सीजन 21 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर 2024 तक खेला जाएगा। कुल मिलाकर 12 दिनों तक यह टूर्नामेंट चलेगा। अबुधाबी टी10 लीग की अगर बात करें तो इसे आईपीएल की तर्ज पर ही शुरु किया गया था। इसमें 20-20 ओवरों का गेम नहीं होता है, बल्कि 10-10 ओवरों का मुकाबला होता है। इसी वजह से फैंस को काफी चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। अबुधाबी टी10 लीग की खासियत ये है कि इसमें मैच काफी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाते हैं और इसी वजह से एक दिन में तीन-तीन मैचों का आयोजन भी हो जाता है। पिछली बार इस टूर्नामेंट में कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।