जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर समेत कई खिलाड़ी किए गए रिटेन, आगामी सीजन के लिए अहम लिस्ट का हुआ ऐलान

Manchester Originals Men v Southern Brave Men - The Hundred
Manchester Originals Men v Southern Brave Men - The Hundred

द हंड्रेड (The Hundred 2024) के आगामी सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जोस बटलर, सैम करन, जेसन रॉय, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।

Ad

द हंड्रेड के आगामी सीजन का आयोजन 23 जुलाई से होगा। डबल हेडर मुकाबले इस बार भी होंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जएगा। मेंस और वुमेंस को मिलाकर कुल 137 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। अब 75 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट बचा है और जिसे ड्रॉफ्ट के जरिए भरा जाएगा। द हंड्रेड के आगामी सीजन का ड्रॉफ्ट 20 मार्च को होगा। इस दौरान टीमों के पास एक राइट टू मैच कार्ड प्रयोग करने का अधिकार भी रहेगा।

हम आपको बताते हैं कि मेंस टीम में किन-किन प्लेयर्स को रिटेन किया गया है।

बर्मिंघम फोनिक्स - क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, एडम मिल्ने, जेमी स्मिथ, विल स्मीड, टॉम हेल्म और जैकब बेथेल।

लंदन स्प्रिट वुमेंस - जैक क्रॉली, नाथन एलिस, डैन लॉरेंस, डैन वॉरॉल, लियाम डॉसन, एडम रॉसिंगटन, ओली स्टोन, मैट क्रिचली और डैनियल बेल-ड्रमंड।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स - जोस बटलर, जेमी ओवरटन, फिल साल्ट, पॉल वाल्टर, टॉम हार्टले, उसामा मीर, वेन मैडसेन, जोश टंग, मैक्स होल्डन, फ्रेड क्लासेन और मिचेल स्टेनली।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स - बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, हैरी ब्रुक, रीस टॉपले, मैथ्यू शॉर्ट, ब्रायडन कार्स, एडम होज़, मैथ्यू पॉट्स, कैलम पार्किंसन और ओली रॉबिन्सन।

ओवल इनविसिबल्स - सैम करेन, टॉम करेन, विल जैक्स, एडम जैम्पा, जॉर्डन कॉक्स, गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, स्पेंसर जॉनसन, नाथन सॉटर और तवांडा मुयेये।

साउदर्न ब्रेव - जोफ्रा आर्चर, जेम्स विंस, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, ल्युइस डी प्लॉय, रेहान अहमद, क्रेग ओवर्टन, फिन एलेन, जॉर्ज गार्टन और एलेक्स डेविस।

ट्रेंट रॉकेट्स - जो रूट, राशिद खान, एलेक्स हेल्स, लुईस ग्रेगरी, ल्यूक वुड, जॉन टर्नर, सैम हैन और सैम कुक।

वेल्स फायर - जॉनी बेयरस्टो, डेविड विली, जो क्लार्क, हारिस राउफ, टॉम एबेल, डेविड पायने, ग्लेन फिलिप्स, ल्यूक वेल्स, रूलोफ वेन डर मर्वे, स्टीफन एस्किनाज़ी और क्रिस कुक।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications