जोस बटलर ने प्रमुख काउंटी टीम के साथ तीन साल का करार बढ़ाया

Australia v England - T20I Series: Game 1
जोस बटलर को उम्‍मीद है कि अगले तीन सीजन में वो क्‍लब के लिए कुछ मैच खेल सकेंगे

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के सीमित ओवर कप्‍तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने लंकाशायर (Lancashire cricket team) के साथ तीन साल का अनुबंध आगे बढ़ाया है। इसका मतलब है कि वह 2025 सीजन के अंत तक लंकाशायर से जुड़े रहेंगे। जोस बटलर इस समय ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Ad

2013 में समरसेट छोड़कर बटलर लंकाशायर से जुड़े थे। जोस बटलर ने लंकाशायर के लिए ज्‍यादा मैच नहीं खेले हैं। उनका ईसीबी अनुबंध इंग्लिश सीजन के दौरान उनकी उपलब्‍धता पर पाबंदी लगाता है।

आईपीएल में जोस बटलर प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं। बटलर ने लंकाशायर के लिए 2022 सीजन में टी20 ब्‍लास्‍ट का एक मुकाबला जुलाई में वोरसेस्‍टरशायर के खिलाफ खेला था। तब उन्‍होंने 29 गेंदों में 42 रन बनाए थे। जुलाई 2018 के बाद से बटलर ने कोई काउंटी चैंपियनशिप मैच नहीं खेला। बटलर ने आखिरी बार 2016 में लंकाशायर के लिए लिस्‍ट ए मैच खेला था।

हालांकि, 2015 में बटलर ने लंकाशायर के पहले टी20 ब्‍लास्‍ट खिताब में प्रमुख भूमिका निभाई थी। तब उन्‍होंने ग्रुप चरण और नॉक आउट में महत्‍वपूर्ण रन बनाए थे। बटलर ने कहा कि जब भी मौका मिलेगा तो वह लंकाशायर के लिए खेलने पर ध्‍यान देंगे।

बटलर ने कहा, 'मैं लंकाशायर के साथ अपने काउंटी क्रिकेट भविष्‍य को लेकर प्रतिबद्ध हूं। 2013 में जब मैंने समरसेट छोड़ा था तो इसी क्‍लब ने मुझे अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए मौका दिया था। मुझे पिछले सीजन में यहां आकर ज्‍यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन हमारे सदस्‍यों और समर्थकों के सामने इस क्‍लब का प्रतिनिधित्‍व करना हमेशा सम्‍मान की बात लगती है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं हमेशा क्‍लब की मदद करने को तैयार हूं, जैसे भी कर सकता हूं। उम्‍मीद करता हूं कि अगले तीन सीजन में कई मौके आएंगे, जब मैं क्‍लब की सेवा कर सकूंगा।'

लंकाशायर के क्रिकेट परफॉर्मेंस निदेशक मार्क चिल्‍टन ने कहा, 'हम खुश हैं कि जोस बटलर ने लंकाशायर क्रिकेट के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। हम सभी जोस के क्रिकेट कार्यक्रम की सीमाओं को जानते हैं। हालांकि जब वो उपलब्‍ध हों तो हमारे ड्रेसिंग रूम में उनका हमेशा स्‍वागत है। जोस विश्‍व क्रिकेट के सबसे निडर बल्‍लेबाजों में से एक हैं और उनकी मौजूदगी से हमें मजबूती मिलेगी व युवाओं को सीख मिलेगी।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications