इंग्लैंड (England Cricket Team) के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की पुष्टि कर दी है। जोस बटलर ने कंफर्म किया कि जोफ्रा आर्चर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। उनके मुताबिक आर्चर 27 जनवरी को ब्लूमफोंटेन में होने वाले पहले मुकाबले में खेलेंगे। पिछले दो सालों में पहली बार आर्चर इंग्लैंड की जर्सी में नजर आएंगे और कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे।
जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2021 से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। बीच में उन्होंने वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए उन्होंने कमबैक किया और अब इंटरनेशनल मुकाबला भी खेलेंगे। साउथ अफ्रीका लीग में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा और इसी वजह से उनको जगह मिली है।
जोफ्रा आर्चर को लेकर जोस बटलर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से मैच से पहले जोस बटलर ने जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी अच्छी बात है कि जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट हैं और दोबारा क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं सब लोगों की तरफ से बात कर रहा हूं कि वो बहुत ही एक्साइटिंग प्लेयर हैं और मैदान में वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान के रूप में, उन्हें अपनी टीम और टीम में वापस लाने में सक्षम होना शानदार है। लंबे समय के बाद ये उनका पहला इंटरनेशनल गेम होगा। हालांकि उनको पूरी तरह से लय में आने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा। उन्हें पूरी तरह से फिट देखकर काफी अच्छा लग रहा है। हालांकि हमें पता है कि वो बेहतर से बेहतर होते जाएंगे।