बांग्लादेश दौरे (BAN vs ENG) पर आई इंग्लैंड ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था लेकिन टी20 सीरीज की शुरुआत उनके लिए निराशाजनक रही। बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेल रही इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह इंग्लैंड ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबला गंवाया। अपनी टीम की हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम संभवतः 20 रन पीछे रह गई, साथ ही उन्होंने बांग्लादेश टीम की भी तारीफ की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और 80 रन जोड़े। टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे लेकिन यहाँ से बांग्लादेश ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बाँध सा दिया और इंग्लैंड आखिरी चार ओवर में सिर्फ 21 रन ही बना पाई। इस तरह टीम पूरे 20 ओवर में छह विकेट खोकर 156 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। 157 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को बिलकुल भी दिक्कत नहीं हुई। नजमुल होसैन शंटो के 51 और शाकिब अल हसन के नाबाद 34 रनों की बदौलत दो ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
बांग्लादेश ने इंटेंट के साथ खेला और हम पर दबाव बनाया - जोस बटलर
इंग्लिश कप्तान ने स्वीकार किया कि वह कुछ रन पीछे रह गए और साथ ही बांग्लादेश के इंटेंट की तारीफ की जिन्होंने शुरू से ही तेजी के साथ रन चेस की शुरुआत की थी। बटलर ने कहा,
बांग्लादेश ने पारी का अंत बहुत अच्छी तरह से किया। हम अंत में वास्तव में किक ऑन और लॉन्च करने की स्थिति में थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। हम अपने स्कोर से शायद 20 रन पीछे थे। विकेट पर कम उछाल और थोड़ा धीमा था लेकिन यह काफी अच्छा खेला, यह पूरे खेल में एक जैसा था। बांग्लादेश मैदान पर उतरा और काफी जज्बे के साथ खेला और मैच को आगे बढ़ाया। इससे हम काफी दबाव में आ गए। हमारे पास वास्तव में बहुत सारे अच्छे ऑलराउंडर हैं, एक कप्तान के रूप में आपको बहुत सारे विकल्प देते हैं, यह मैदान पर होना एक अच्छी स्थिति है।