इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम रविवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बड़े उलटफेर का शिकार हुई। जोस बटलर (Jos Buttler) के नेतृत्व वाली इंग्लैंड को टूर्नामेंट के 13वें मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के हाथों 69 रन की शिकस्त सहनी पड़ी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हुई।
इंग्लैंड की शर्मनाक शिकस्त के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'यह काफी निराशाजनक है। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी की। मेरे द्वारा पहली गेंद लेग साइड में पकड़ने से चूकने पर उनकी लय बन गई। अफगानिस्तान को शुभकामनाएं। उन्होंने हमें अच्छी तरह मात दी।'
बटलर ने अपनी टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा, 'बल्ले और गेंद से हमारा प्रदर्शन खराब रहा। हम उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सके, जिस तरह का करना चाहते थे। वहीं हमारी शिकस्त हुई। अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है।'
इंग्लिश कप्तान ने बताया, 'हमने जितनी उम्मीद की थी, उतनी ओस नहीं आई। गेंद पर अच्छी ग्रिप बनी और पिच पर असाधारण उछाल था। अफगानी गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ रखी और हम उनका बेहतर ढंग से सामना नहीं कर सके।'
33 वर्षीय ने कहा, 'आप चाहते हैं कि ऐसी हार आपको दुख पहुंचाए। इसे दुख पहुंचाने दीजिए। हम पता करेंगे कि अपनी कमियों को कैसे दूर करें। हमें अपनी बेहतरी पर काम करना होगा। ग्रुप में दोबारा उठने की ताकत है। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बुरे समय से उबरना जानते हैं।'
जोस बटलर ने साथ ही कहा, 'बहरहाल, पूरी टीम के नाते हम उस स्तर पर नहीं हैं, जैसे कि वर्ल्ड कप के मुताबिक होना चाहिए। हम अब इसे सबसे जल्दी ठीक करने की कोशिश करेंगे।'
बता दें कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेल रही थीं। इंग्लैंड की यह तीन मैचों में दूसरी शिकस्त थी, जबकि अफगानिस्तान की यह तीन मैचों में पहली जीत रही।