इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इससे ये पता चलता है कि कोहली भी इंसान ही हैं और वो भी फ्लॉप हो सकते हैं। बटलर के मुताबिक विराट कोहली कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं लेकिन उम्मीद करता हूं कि वो हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे।
विराट कोहली लगातार तीनों ही फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं। वो लगभग तीन साल से शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं कोई बड़ी पारी भी खेलने में नाकाम रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे थे। इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज में भी रन नहीं बना पाए। यही वजह है कि अब उन्हें इंडियन टीम से बाहर करने की मांग होने लगी है।
विराट कोहली दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं - जोस बटलर
दूसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोस बटलर से विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से ये हम लोगों के लिए काफी रिफ्रेशिंग है कि विराट कोहली इंसान हैं और वो भी कम स्कोर पर आउट हो सकते हैं। हालांकि भले ही वो वनडे क्रिकेट के बेस्ट प्लेयर ना रहे हों लेकिन बेस्ट प्लेयर्स में से एक जरूर हैं।'
बटलर ने आगे कहा 'इतने सालों से वो काफी बेहतरीन प्लेयर रहे हैं। विरोधी टीम का कप्तान होने के नाते आपको पता है कि विराट कोहली जैसे क्लास प्लेयर कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि ये हमारे खिलाफ ना आए।'
आपको बता दें कि विराट कोहली की अगर बात करें तो वो टेस्ट रैंकिंग में 12वें पायदान पर खिसक गए हैं। छह सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।