3 England players big threat: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच अब से कुछ घंटों बाद राजकोट में शुरू होने जा रहा है। यह मैच निरंजन शाह स्टेडियम में होना है। सीरीज के लिहाज से मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसके रिजल्ट से तय होगा जाएगा कि अगले दो मैच सीरीज जीतने के दृष्टिकोण से अहम रहेंगे या नहीं। इसी वजह से दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगी। भारत ने पहले दो मैच में धमाकेदार खेल दिखाया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में एक जीत उसे सीरीज पर कब्जा जमाने में मदद करेगी लेकिन इंग्लैंड की टीम भारत को रोकने का पूरा करना चाहेगी।
इंग्लैंड के लिए अभी तक शुरूआती दो मैच खास नहीं रहे हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अच्छे प्रदर्शन का विश्वास दिया है। वहीं कप्तान जोस बटलर लगातार अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं और इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।
3. आदिल रशीद
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी टीम के मैच विनर गेंदबाज हैं। उन्होंने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी से एंगलंद को जीत दिलाई है। चेन्नई में भी रशीद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्हें बहुत ज्यादा विकेट नहीं मिले थे लेकिन उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा था। ऐसे में राजकोट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनकी गेंदों का सावधानी से सामना करना चाहिए, क्योंकि वह बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं और बल्लेबाज से जरा सी चूक होने पर उसे अपना शिकार बना लेते हैं।
2. ब्रायडन कार्स
इंग्लैंड ने पिछले मैच में ब्रायडन कार्स को प्लेइंग 11 में मौका दिया था और इस खिलाड़ी ने दोनों ही हाथों से इस मौके को भुनाया। कार्स ने पहले ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और फिर गेंद से भी कमाल किया था। उन्होंने 17 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 31 रनों की पारी खेली थीं। वहीं बाद में भारतीय पारी के दौरान अपने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए थे। ऐसे में राजकोट में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
1. जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म हैं। पहले दो टी20 में ज्यादातर इंग्लिश बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन इस खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। बटलर ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में पचासा जड़ने से चूक गए थे। वह मौजूद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर से सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया को सबसे ज्यादा सावधान रहना होगा।