India vs England, Rajkot T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का कारवां राजकोट पहुंच गया है, जहां इन दोनों ही टीमों के बीच मंगलवार, 28 जनवरी को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर सभी की नजर है, क्योंकि सीरीज के लिहाज से इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। अगर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो फिर वह सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी, वहीं इंग्लैंड को जीत मिली तो फिर उसके पास अगले दो मैच अपने नाम कर सीरीज अपने पाले में करने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
इस सीरीज में अभी तक फैंस को काफी चौके-छक्के देखने को मिले हैं लेकिन किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से शतकीय पारी नहीं आई है। बस इसी चीज का मलाल फैंस के मन में जरूर है। हालांकि, दोनों ही टीम के बल्लेबाज इस कमी को तीसरे टी20 में पूरा कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो राजकोट में होने वाले मैच में शतक जड़ सकते हैं।
3. संजू सैमसन
संजू सैमसन ने पिछले साल टी20 में भारत के लिए जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी और सिर्फ कुछ ही पारियों में अपने करियर के तीनों शतक जड़ दिए थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ सैमसन अभी तक कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कोलकाता में खेले गए मैच में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले थे लेकिन फिर 26 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं चेन्नई में उनके बल्ले से 5 रन आए थे। बड़े स्कोर न बना पाने के बावजूद सैमसन की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। अगर वह जम गए तो फिर राजकोट में फैंस को शतकीय पारी उनके बल्ले से देखने को मिल सकती है।
2. जोस बटलर
भारत के खिलाफ इंग्लैंड को भले ही दोनों ही मैचों में अभी तक हार मिली हो लेकिन इंग्लिश कप्तान जोस बटलर जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। बटलर ने पहले मैच में 68 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में भी 45 रन बनाए थे। वह सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बटलर जिस तरह की लय में हैं अगर उन्हें पर्याप्त मौका मिला तो वह राजकोट में अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए शतक जड़ सकते हैं।
1. तिलक वर्मा
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी पिछले कुछ समय से जबरदस्त लय में हैं और काफी समय से टी20 इंटरनेशनल में आउट भी नहीं हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में दो शतक लगाए थे और अब उसी लय को इंग्लैंड के खिलाफ भी बरकरार रख रहे हैं। तिलक ने पिछले मैच में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब राजकोट में अगर उनकी बल्लेबाजी जल्दी आ गई तो एक बार फिर उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है, जो एक शतक भी हो सकता है।